" alt="" aria-hidden="true" />
उज्जैन। जिले के नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया के अनुसार ऋषिनगर निवासी 35 वर्षीय युवक में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। युवक बड़नगर रोड पर स्थित एक सोयाबीन प्लांट में काम करता है। बीते 7 दिनों से उसकी तबीयत काफी खराब थी। बुधवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे माधवनगर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, देर शाम उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। इसी तरह दो संदिग्ध मरीज और मिले हैं। फिलहाल इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर, मंगलवार सुबह माधवनगर अस्पताल में भर्ती शहर के एक 75 साल के बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बुजुर्ग में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे। इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। हालांकि बुधवार शाम तक उसकी रिपोर्ट नहीं मिली थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बतौर एहतियात उसके स्वजनों की भी स्क्रीनिंग की है।
उज्जैन में तीन और संदिग्ध मरीज मिले, एक रैफर
• Rudra sindhe
उज्जैन में तीन और संदिग्ध मरीज मिले, एक रैफर