दिल्ली. केंद्र सरकार ने तीन फ्लाई वाले फेस मास्क की कीमत 16 रुपए तय कर दी है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अफसरों और मास्क निर्माताओं के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सचिव पवन अग्रवाल ने बताया कि 3 प्लाई वाले मास्क की कीमत पर स्थिति साफ नहीं होने के कारण निर्माता कई तरह की चुनौतियां का सामना कर रहे थे। इसलिए हमने अब ऐसे एक मास्क की खुदरा कीमत 16 रुपए तय कर दी है। यह कीमतें तीस जून तक प्रभावी रहेंगी। वहीं, सैनिटाइजर और मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी जुटा है। सरकार ने सैनिटाइजर और मास्क को आवश्यक वस्तु घोषित किया है
केंद्र सरकार ने तीन फ्लाई वाले फेस मास्क की कीमत 16 रुपए तय