लाइसेंस निलंबित -
लाइसेंस निलंबित
-
रतलाम 

 




 

 

 


    उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं लाइसेंस अथॉरिटी श्री जी.एस. मोहनिया ने अमानक पौध संरक्षण औषधि के प्रकरण में विक्रेता तुलसी एग्रो एजेंसी जावरा का लाइसेंस निलंबित किया है।
    उल्लेखनीय है कि पौध संरक्षण औषधि निरीक्षक जावरा द्वारा फर्म से पौध संरक्षण औषधि का नमूना लेकर विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला जबलपुर भेजा था जो विश्लेषण में अमानक पाया गया। इस संबंध में जारी कारण बताओ सूचना पत्र के संबंध में प्राप्त स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं था।